May 8, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

उत्तराखंड में कोरोना का कहर, सामने आए 137 नए संक्रमित मरीज

1 min read

महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा व देश के अन्य राज्यों के बाद अब उत्तराखंड पर भी कोरोना की नई लहर का खतरा मंडराने लगा है। पिछले कुछ दिन से प्रदेश में कोरोना का प्रसार तेज होने लगा है। रविवार को प्रदेश में कोरोना के 137 नए मामले मिले। यह इस साल का सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले 23 जनवरी को 122 मरीज मिले थे। संक्रमण दर भी 1.37 फीसद पर पहुंच गई है। बहरहाल राहत की बात यह है कि 24 घंटे के भीतर कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी और निजी लैब से 9976 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें से 9839 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 53 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। हरिद्वार में भी 41 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर में 15, नैनीताल में 14, चमोली में पांच, अल्मोड़ा, पौड़ी व टिहरी गढ़वाल में दो-दो और बागेश्वर, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।

इस वर्ष इन तिथियों पर सौ के पार पहुंचा नए मरीजों का आंकड़ा 

137, 21 मार्च

122, 23 जनवरी

110, 17 मार्च

103, 04 फरवरी

100, 04 मार्च

2782 व्यक्तियों को लगा टीका

कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश में टीकाकरण अभियान भी तेज होता जा रहा है। रविवार को भी 46 केंद्रों पर 2782 व्यक्तियों को टीका लगा। इनमें 60 साल से अधिक उम्र के सबसे अधिक 2206 लोग शामिल रहे। 45 से 59 साल उम्र के 278 व्यक्तियों को टीका लगा है। इसके अलावा 105 स्वास्थ्य कर्मियों व 193 फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी टीका लगा है। राज्य में अब तक एक लाख 9260 व्यक्तियों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। वहीं 60 साल से अधिक उम्र के दो लाख 17 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.