ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की असफलता की जिम्मेदारी खुद आमिर खान ने ली थी। इस पर आमिर खान ने कहा कि, ‘मैं हमेशा अपने काम की जिम्मेदारी लेता हूं, लेकिन पिछले 18- 19 साल से मेरी ऐसी कोई फिल्म नहीं रिलीज हुई जो दर्शकों को पसंद न आई हो। इसके साथ ही इस फिल्म (ठग्स ऑफ हिंदोस्तान) का लंबे वक्त तक सभी ने इंतजार किया था। इससे लोगों की उम्मीदें बढ़ गई थीं। लेकिन मैं सभी से माफी मांगता हूं, जो मैं उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।’
एक तरफ जहां आमिर खान साल और दो साल में एक फिल्म करते हैं तो वहीं कई ऐसे अभिनेता हैं जो एक साल में ही दो-तीन फिल्में करते हैं। इस पर आमिर खान कहते हैं कि, ‘जब मैं देखता हूं कि मेरे साथ अच्छा काम कर रहे हैं तो मुझे खुशी होती है। उनकी फिल्मों को मैं भी बतौर दर्शक देखता हूं। हम सब अपने आप में अलग हैं, तो किसी और का अधिक फिल्में करना मुझ पर कोई असर नहीं डालता।’