राजधानी शिमला में किशोरी से गैंगरेप करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार
1 min read12 साल की किशोरी से गैंगरेप का मामला सामने आया है. मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, मामले की पड़ताल की जा रही है.
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से 90 किमी दूर जुब्बल क्षेत्र में की घटना है. किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. 12 साल की किशोरी मूल रूप से नेपाल से है और आरोपी रिश्तेदार हैं. किशोरी का परिवार क्षेत्र में एक बागवान के पास मजदूरी करता है और यहीं रहता है.
पीड़िता की मां ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसकी तीन बेटियां हैं. तीनों एक कमरे में रात को अंदर से ताला लगाकर सोती हैं. सुबह जब उसने कमरे में प्रवेश किया तो घर में ताला बदला हुआ मिला.
तीन बेटियों में सबसे बड़ी 12 साल की बेटी गायब थी. पूछने पर छोटी बेटी ने बताया कि रात के समय कमरे में रिश्ते में चाचा लगने वाला व्यक्ति आया था और उसने उसे बाहर बुलाया. मां के पूछने पर पीड़िता ने घटना के बारे में जानकारी दी और इसके बाद परिजनों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई.
डीएसपी सुनील नेगी ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया जा रहा है. तीनों आरोपी पीड़िता के मुंह बोले रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. वहीं, घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.