जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में CRPF की टीम पर आतंकियों ने किया बड़ा हमला
1 min readजम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लावापोरा में CRPF की टीम पर आतंकियों ने हमला किया है. इस हमले में एक जवान शहीद हो गया और 3 जवान जख्मी हैं. CRPF के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकियों ने E73 बटालियन को निशाना बनाया जब वह ड्यूटी पर थे. घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है.
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने न्यूज़ एजेंसी ANI को बताया कि इस हमले में सीआरपीएफ के एक जवान शहीद हो गए हैं और 3 घायल हो गए. इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा शामिल है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने परिम्पोरा पुलिस थाने के अंतर्गत लॉवेपोरा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को निशाना बनाकर गोलीबारी की.
इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) ने ली है. टीआरएफ ने कहा कि यह हमला नए एसएसपी के लिए वेलकम मैसेज है. बता दें कि इस साल सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 19 आतंकवादी मारे गए हैं. जिनमें से नौ अकेले शोपियां जिले से थे और दो शीर्ष आतंकी कमांडर थे.