कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर केन्द्र सरकार पर किया हमला
1 min readकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लगतार केन्द्र सरकार पर हमला बोलते आ रहे हैं. गुरुवार को एक बार फिर से उन्होंने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा बेरोजगारी की महामारी कोरोना का नहीं.
मोदी सरकार के जन-विरोधी प्रयोगों का परिणाम है. रोजगार अधिकार है, उसे देने में फेल ये सरकार है इससे पहले, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को दावा किया
कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को ‘संघ परिवार’ कहना सही नहीं है क्योंकि परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता है, करुणा और स्नेह की भावना होती है जो इस संगठन में नहीं हैं.’ उन्होंने कहा कि वह अब आरएसएस को कभी संघ परिवार नहीं कहेंगे
कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया मेरा मानना है कि आरएसएस व सम्बंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं- परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणा और स्नेह की भावना होती है- जो आरएसएस में नहीं है.
#बेरोज़गारी की महामारी कोरोना का नहीं, मोदी सरकार के जन विरोधी प्रयोगों का परिणाम है।
रोज़गार अधिकार है,
उसे देने में फ़ेल ये सरकार है!— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 25, 2021
अब आरएसएस को संघ परिवार नहीं कहूंगा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलिस को विशेष शक्ति देने के प्रावधान वाले एक विधेयक को लेकर बिहार विधानसभा में हुए हंगामे पर बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार “आरएसएस-भाजपा मय” हो गए हैं
राहुल ने ट्वीट किया बिहार विधानसभा की शर्मनाक घटना से साफ़ है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह आरएसएस-भाजपा मय हो चुके हैं.” कांग्रेस नेता ने यह भी कहा, “लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों को सरकार कहलाने का कोई अधिकार नहीं है. विपक्ष फिर भी जनहित में आवाज़ उठाता रहेगा- हम नहीं डरते