पंजाब के पटियाला में एक तेज रफ्तार कार से हुआ बड़ा हादसा
1 min readपंजाब के पटियाला में एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. यहां किसान आंदोलन के समर्थन में बैठे लोगों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. कार की रफ्तार इतनी थी कि टक्कर के बाद उसके परखच्चे उड़ गए.
इस हादसे में तो एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि आठ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन सबका इलाज चल रहा है. सूत्रों के अनुसार उन्हें काफी गहरी चोटें आई हैं. कुछ दिनों पहले अमृतसर में भी ऐसी ही घटना हुई थी. पंजाब में तेज रफ्तार कारों का कहर बढ़ रहा है.
इस घटना में बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार फार्च्यूनर कार ने एक दूसरी कार को टक्कर मारी. इसके बाद कार बेकाबू हो गई और वहां पास में ही धरने पर बैठे लोगों को कुचल दिया. मौके पर ही एक 65 वर्षिय आंदोलनकारी की मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इससे पहले 26 जनवरी को धरने पर जा रहे किसानों के एक गुट पर टैंकर चढ़ गया था. इस दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई थी जबकि पांच लोग घायल हुए थे. ये सभी लगो किसान संगठनों की ओर से आयोजित धरने में अपना योगदान देने जा रहे थे.
मोहाली में एक तेज रफ्तार कार ने एयरपोर्ट रोड पर कई लोगों को कुचल दिया था. इसमें तीन लोगों को मौत हो गई थी जिसमें से एक शख्स मल्टी नेशलन कंपनी का अधिकारी भी था. इस घटना में तीन लोग घायल भी हो गए थे. इस तेज रफ्तार मर्सडिज पर ओवर स्पीड के चालान पहले भी हुए थे.