May 12, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

PAN कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स, आज है आखिरी दिन

1 min read

अगर आप अपने तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है तो जल्दी करें क्योंकि इसके लिए आज यानि 31 मार्च आखिरी दिन है। आयकार विभाग ने सभी पैन कार्ड को आधार से लिंक कराना अनिवार्य कर दिया है और इसके लिए आखिरी तारीख 31 मार्च 2021 तय की है। अगर आप आज यह काम नहीं किया तो आपका पैन कार्ड डिएक्टिवेट हो जाएगा। आप में से ऐसे कई लोग जिन्होंने समय से पहले ही पैन को आधार से लिंक कर दिया गया होगा लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अभी तक इस कंफ्यूजन में हैं कि पैन को आधार से किस प्रकार लिंक किया जाए। तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको कुछ आसान से स्टैप बताने वाले हैं। जिनकी मदद से आप घर बैठे ही पैन को आधार से लिंक कर सकेंगे।

ऐसे करें पैन को आधार से लिंक

घर बैठे पैन को आधार से लिंक करना बेहद आसान है। इसके लिए आप दो प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं। सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर से UIDPAN 12-digit Aadhaar 10-digit PAN टाइप करके 567678 या 561561 पर मैसेज भेजना होगा। इसके बाद आपका पैन आधार से लिंक होने की सूचना मिल जाएगी।

वेबसाइट के माध्यम से करें लिंक

मोबाइल के अलावा आप चाहें तो इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर भी पैन को आधार से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको https://incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना है। यहां आपको होम पेज पर ही Link Aadhaar का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपसे कुछ डिटेल मांगी जाएगी, जिसमें पैन और आधार नंबर शामिल हैं। डिटेल भरने के बाद वहां नीचे दिए गए कैप्चा कोड को डालें। बस, फिर सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें और इसके बाद ही आपके सामने पैन कार्ड के आधार से लिंक होने का नोटिफिकेशन आ जाएगा।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.