December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने व्हीलचेयर से उठ के गया राष्ट्रगान

1 min read

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी का पैर 10 मार्च को चोटिल हो गया था और तब से वह व्हीलचेयर पर बैठकर ही चुनाव प्रचार कर रही हैं, लेकिन मंगलवार को नंदीग्राम में एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली, जिसने खूब सुर्खियां बटौरीं. सीएम ममता प्रचार थमने से पहले अपने पैरों पर खड़ी हुईं और उन्होंने राष्ट्रगान गाया.

सभा के दौरान ममता बनर्जी ने अपने विश्वस्त सहयोगी सुब्रत बख्शी और डोला सेन को अपनी तरफ आने का इशारा किया, इसके बाद उनके सहारे से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री अपने पैरों पर खड़ी हुईं. इस दौरान वह असहज लग रही थी, लेकिन टीएमसी के दो नेता उन्हें पकड़े हुए थे, जिनके सहारे वह मंच पर खड़ी रही और राष्ट्र गान गाने में अन्य का साथ देती रहीं.

Bengal Elections 2021: जब व्हीलचेयर छोड़ लड़खड़ाते हुए उठीं सीएम ममता, खड़े होकर गाया राष्ट्रगान

राष्ट्र गान पूरा होते ही वह पुन: व्हीलचेयर पर बैठ गईं और बाद में उनके सुरक्षा कर्मी उन्हें मंच से नीचे ले आए. दूसरे चरण का चुनाव प्रचार कल थम गया. दूसरे चरण में प्रदेश में एक अप्रैल को तीस सीटों पर मतदान होगा.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.