December 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

गुवाहाटी : कामाख्या मंदिर पहुंच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की पूजा अर्चना

1 min read

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को गुवाहाटी में प्रख्यात कामाख्या मंदिर गए और वहां पूजा अर्चना की. मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी जैसी नहीं है, कांग्रेस चुनावों के दौरान लोगों से किए वादे निभाती है.

असम पहुंचे राहुल गांधी ने किए कामाख्या मंदिर में दर्शन, बोले- हम जो वादा  लोगों से कर रहे, उसे निभाएंगे | Assam elections Rahul Gandhi offers prayers  at Kamakhya Temple in ...

यह पूछे जाने पर कि अगर उनकी पार्टी राज्य में चुनाव जीतती है तो वह क्या करेगी, इस पर उन्होंने कहा हमने पांच चीजों की गारंटी दी कांग्रेस इन ‘पांच वादों’ को कैसे पूरा करेगी, यह पूछने पर कांग्रेस नेता ने पूछा आप जानते हैं कि वादे का मतलब क्या होता है? हम भाजपा की तरह नहीं है, हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में की पूजा  अर्चना | Priyanka Gandhi Vadra offered prayer at Kamakhya Temple in Guwahati  - Hindi Oneindia

कांग्रेस नेता ने कहा कि पंजाब, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में उनकी पार्टी ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था और सत्ता में आने के बाद इसे पूरा किया. उन्होंने पांच वादों में से एक का जिक्र करते हुए कहा असम में हमने चाय बागान कामगारों की दिहाड़ी बढ़ाकर 365 रुपये करने का वादा किया है

कामाख्या देवी में पूजा-अर्चना कर राहुल गांधी ने की असम में चुनाव प्रचार की  शुरुआत, कही यह बात-assam elections rahul gandhi worshiped kamakhya temple  and started his election ...

राहुल गांधी ने छायगांव और बर्खेत्री में चुनावी रैलियां करने से पहले नीलांचल पर्वत पर स्थित शक्तिपीठ में पूजा अर्चना की. इन जगहों पर छह अप्रैल को अंतिम चरण में चुनाव होंगे.

Congress leader Rahul Gandhi worshiped at Kamakhya temple , Guwahati News  in Hindi - www.khaskhabar.com

आंधी, भारी बारिश और खराब मौसम के कारण मंगलवार को सिलचर, हफलॉन्ग और बोकाजन में होने वाली रैलियां नहीं कर पाए.बता दें कि राज्य में दूसरे चरण में 39 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा और छह अप्रैल को अंतिम चरण में 40 सीटों पर मतदान होगा. वोटों की गिनती 2 मई को होगी.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.