क्या पाकिस्तान ने भारत से कपास के आयात की दी इजाजत जाने ?
1 min readभारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई सालों से रिश्तों में जमीं बर्फ अब पिघलने लगी है. पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से पाकिस्तान डे पर पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को खत और उसके जवाब में इमरान की तरफ से पीएम मोदी को जवाबी पत्र के बाद रिश्तों में सुधार दिखने शुरू हो गए हैं.
समाचार एजेंसी रायटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान के आर्थिक समन्वय परिषद ने भारत ने कपास और सूत के आयात की इजाजत दे दी है
Pakistan’s Economic Coordination Council allows the import of cotton and yarn from India, reports Reuters quoting sources pic.twitter.com/I3SGsKcqtV
— ANI (@ANI) March 31, 2021
loading...