April 26, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

देश में पिछलें 24 घंटों में सामने आए 72 हजार से ज्‍यादा मामले, अक्टूबर के बाद से सबसे अधिक केस

1 min read

कोरोना वायरस एक बार फिर भारत समेत दुनिया के ज्‍यादातर देशों में पैर पसार रहा है। भारत में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 72 हजार से ज्‍यादा मामले सामने आए हैं, वहीं 459 से ज्‍यादा लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या 5 लाख 80 हजार से ज्‍यादा हो गई है। ऐसे में सरकार ने एक बार फिर कमर कस ली है। सभी राज्‍यों को गाइडलाइंस का सख्‍ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया है। आज से भारत में 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी सामान्‍य लोग भी कोरोना की वैक्‍सीन लगवा सकते हैं। ऐसे में आने वाले समय में यह उम्‍मीद की जा सकती है कि कोरोना संक्रमण के मामलों की रफ्तार मंद पड़ेगी।

बढ़ रहे सक्रिय मामले

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 72 हजार 330 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,22,21,665 हो चुकी है। वहीं, 459 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1 लाख 62 हजार 927 पहुंच गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,84,055 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,14,74,683 है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,84,055 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,14,74,683 है।

अक्टूबर के बाद से सबसे ज्यादा मामले

भारत में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार काफी तेज है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 72,330 नए केस दर्ज किए गए, जो एक दिन में सामने आने वाले नए मामलों की संख्या में 10 अक्टूबर के बाद से सबसे अधिक है। बता दें कि मंगलवार को कोविड-19 के 53,480 नए मामले सामने आए थे, वहीं 354 लोगों की मौत हुई थी।

अब तक 24 करोड़ से ज्‍यादा सैंपल हुए टेस्‍ट

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए, जांच में भी तेजी लाई गई है। अब तक 24 करोड़ 47 लाख 98 हजार 621 सैंपल की जांच की जा चुकी है। बीते 24 घंटों की बात करें, तो 11 लाख 25 हजार 681 नमूनों की जांच की गई है। दरअसल, विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जल्‍द से जल्‍द इसकी पहचान करना बेहद जरूरी है। साथ ही शारीरिक दूरी और हाथ धोना भी आवश्‍यक है।

आज से 45 प्लस वालों का टीकाकरण

आज से 45 साल से ज्यादा उम्र वालों को लगेगा टीका। देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से 45 साल की उम्र से ज्यादा के लोगों का दो हफ्ते के अंदर टीकाकरण करने का निर्देश दिया है। टीकाकरण के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कराना है लेकिन आप सीधे टीकाकरण केंद्र पर अपना पहचान पत्र दिखाकर टीका लगवा सकते हैं। उल्‍लेखनीय है कि देश में कोरोना रोधी टीके की 6,51,17,896  से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं। मंगलवार को ही 12.94 लाख खुराकें दी गईं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार शाम सात बजे तक टीके की 6.24 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.