असम के करीमगंज जिले में प्राइवेट कार में वोटिंग मशीन ईवीएम मिलने मचा हड़कंप
1 min readअसम के करीमगंज जिले में एक प्राइवेट कार में वोटिंग मशीन ईवीएम मिलने के बाद बवाल खड़ा हो गया है. ईवीएम बरामद होने के बाद असम के करीमगंज में संबंधित बूथ पर चुनाव को रद्द कर दिया गया है.
चुनाव आयोग ने चार इलेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड भी कर दिया है. इस मामले को लेकर चुनाव आयोग ने केस दर्ज करवाया है. मामला सामने आने के बाद दावा किया जा रहा है कि ये कार बीजेपी के मौजूदा विधायक कृष्णेंदु पॉल की पत्नी की है. चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है.
ईवीएम मिलने का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं. प्रियंका ने ट्वीट करते हुए कहा हर बार चुनाव के दौरान ईवीएम को प्राइवेट गाड़ियों में ले जाते हैं और पकड़े जाने पर ये गाड़ियां या तो बीजेपी उम्मीदवारों या उनके सहयोगियों की होती हैं
Every time there is an election videos of private vehicles caught transporting EVM’s show up. Unsurprisingly they have the following things in common:
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 2, 2021
1. The vehicles usually belong to BJP candidates or their associates. ….
1/3 https://t.co/s8W9Oc0UcV
प्रियंका गांधी ने आगे कहा सच यह है कि इस तरह की कई घटनाओं की जानकारी दी जाती है लेकिन कुछ भी नहीं किया जा रहा है. चुनाव आयोग को इन शिकायतों पर निर्णायक रूप से कार्रवाई शुरू करने और सभी राष्ट्रीय दलों द्वारा ईवीएम पर पुनर्मूल्यांकन शुरू करने की आवश्यकता है.
कार में ईवीएम मिलने का वीडियो सामने आने के बाद AIUDF के अध्यक्ष और सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने भी इसे ट्वीटर पर शेयर किया. अजमल ने ट्वीट कर लिखा ध्रुवीकरण फेल, वोटों की खरीद फेल
Polarisation? Failed.
— Maulana Badruddin Ajmal (@BadruddinAjmal) April 2, 2021
Buying votes? Failed.
Buying candidates? Failed.
Jumle-baazi? Failed.
Double CMs? Failed.
Doublespeak on CAA? Failed.
Loser BJP’s last resort: steal the EVMs.
Murder of democracy.#EVM_theft_Assam #AssamAssemblyElection2021 https://t.co/2TRZRFvqDb
प्रत्याशियों की खरीद फेल, जुमलेबाजी फेल, दोहरे सीएम फेल, सीएए पर दोहरी बातें फेल. हार चुकी बीजेपी के पास अब एक ही रास्ता बचा है, ईवीएम की चोरी. यह लोकतंत्र की हत्या है.