December 17, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

बेबी पाउडर के इस्तेमाल से बालो की समस्या से पाए छुटकारा

1 min read

आज तक आपने बेबी पाउडर का इस्तेमाल सिर्फ बच्चों की त्वचा को मुलायम रखने और रैशेज से बचाने के लिए किया होगा. पर क्या आप जानते हैं कि बेबी पाउडर के इस्तेमाल से आप चिपचिपे बाल, पैरों की बदबू और भी कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.

1- बहुत सी लड़कियों के बाल गर्मियों के मौसम में चिपचिपे हो जाते हैं. बालों की चिपचिपाहट को दूर करने के लिए बेबी पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आपके पास बालों को धोने का समय नहीं है तो अपने बालों में थोड़ा सा बेबी पाउडर छिड़क कर कंघी करें. पाउडर बालों में मौजूद एक्स्ट्रा आयल को खत्म करके बालों को बाउंसी बनाता है.

2- कई लोगों के पैरों से पसीने की बदबू आती है. ऐसे में अपने जूते में थोड़ा सा बेबी पाउडर छिड़क कर रख दे. ऐसा करने से आपके पैरों से पसीने की बदबू नहीं आएगी.

3- वैक्सिंग के दर्द से छुटकारा पाने के लिए वैक्सिंग करवाने से पहले अपनी त्वचा पर थोड़ा सा बेबी पाउडर लगाएं. ऐसा करने से आपको वैक्सिंग का दर्द महसूस नहीं होगा.

4- अगर आपकी पलकें बहुत हल्की हैं तो इन्हें घना और आकर्षक बनाने के लिए बेबी पाउडर का इस्तेमाल करें. इसके इस्तेमाल से आपकी पलके घनी और लंबी हो जाएगी.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.