December 17, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

बड़ी खबर : मौसम विभाग ने बताया की जताई कल तक एक शक्तिशाली चक्रवाती तूफान के आने की संभावना

1 min read

लक्षद्वीप द्वीप समूह और अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. जिस वजह से कल तक एक शक्तिशाली चक्रवाती तूफान आने की संभावना है. ये ‘तौकते’ नाम का तूफान अगले तीन दिन तक गुजरात, महाराष्ट्र और केरल के तटों से टकराने की संभावना है.

केरल और तमिलनाडु के दक्षिणी राज्यों में अरब सागर में भारी बारिश और गरजीला तूफान देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने एनडीआरएफ के 53 दलों को राहत व बचाव कार्य के लिए लगा दिया है.

इस बीच पीएम मोदी चक्रवात से निपटने की तैयारियां का जायजा लेने के लिए बैठक करेंगे, एनडीएमए के अधिकारियों समेत शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे.

तमिलनाडु के मत्स्य पालन विभाग ने 2500 मछुआरों को अरब सागर में तूफान से सचेत रहने और समुद्र से निकल आने का संदेश दिया है. भारतीय तटरक्षक जहाज विक्रम ने कनूर से रात करीब साढ़े दस बजे मछली पकड़ने वाली एक छोटी नाव से तीन लोगों को बचाया है.

वहीं विस्तारा एयरलाइंस ने कहा है कि तूफान की वजह से चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, गोवा और अहमदाबाद के लिए उड़ानें 17 मई तक प्रभावित रहने की संभावना है.

मौसम स्थिति गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गई है. इसके कारण शनिवार रात तक अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, 16-19 मई के बीच पूरी संभावना है कि यह 150-160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ एक ‘अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान’ में तब्दील होगा. हवाओं की रफ्तार बीच-बीच में 175 किलोमीटर प्रति घंटा भी हो सकती है.

मौसम विभाग ने पश्चिमी तटीय राज्य को सतर्क किया है. लक्षद्वीप में 15 मई को कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी और कुछ स्थानों पर 16-17 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है.

कर्नाटक (तटीय एवं आसपास के जिलों) में 15 मई को अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम, कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी और 16 मई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. कोंकण और गोवा में 15-16 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है,.

आईएमडी ने कहा कि गुजरात में सौराष्ट्र क्षेत्र के तटीय जिलों में 16 मई से बारिश होने की संभावना है और 17 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. वहीं, 18 मई को सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ जगहों पर भारी से अत्यंत भारी और किसी-किसी स्थान पर अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है.

रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में रविवार और सोमवार को बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में सोमवार को बहुत तेज बारिश होगी.

इसके अलावा सतारा, कोल्हापुर, पश्चिमी घाट के कुछ हिस्सों और पुणे में रविवार और सोमवार को गरज के साथ बारिश होगी. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, भारतीय नौसेना और अन्य एजेंसियों को अगले कुछ दिनों में किसी भी घटना से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.