September 12, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 24 घंटों में आये 7,336 नए मामले

1 min read

उत्तर प्रदेश में अब कोरोना का संक्रमण घटने लगा है. पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 7,336 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 19,669 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. इस दौरान 282 लोगों की मौत हो गई है.

राज्य में कोरोना संक्रमण से रिकवरी की दर बढ़कर 91.4 प्रतिशत हो गई है. चौबीस घंटों के दौरान सबसे ज्यादा 29 लोगों की मौत लखनऊ में हुई है. वहीं आगरा और एटा में 14-14 लोगों की मौत हो गई है.

इसी प्रकार गाजीपुर और मेरठ में 13-13, गाजियाबाद में 12, बस्ती, आजमगढ़ व सहारनपुर में 9-9 लोगों की मृत्यु हुई है. लखनऊ 493, गौतम बुद्ध नगर 355, सहारनपुर 344, मेरठ 342, गोरखपुर 309, गाजियाबाद 307, बुलंदशहर 291, वाराणसी 240, मुजफ्फरनगर 201 केस मिले हैं.

अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में करीब तीन लाख लोगों का कोरोना टेस्ट कर नया रिकार्ड बनाया गया. जो 2,99,327 सैंपल लिए गए, उनमें 1.18 लाख की आरटीपीसीआर जांच हुई.

अभी तक प्रदेश में कुल 4.55 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. कोरोना जांच के मामले में यूपी शुरुआत से ही देश में अव्वल रहा है. दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 3.20 करोड़ टेस्ट अब तक किए गए हैं और तीसरे नंबर पर कर्नाटक में 2.80 लोगों की कोरोना जांच की गई है.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण से रिकवरी की दर बढ़कर 91.4 प्रतिशत हो गई है. नए संक्रमित मरीजों की संख्या में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. अभी तक राज्य में कुल 18,352 लोगों की जान यह वायरस ले चुका है.

इस वक्त राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,23,579 है. अब तक कुल 15,02,918 लोग ठीक हो चुके हैं. अगर बीते 30 अप्रैल से तुलना की जाए तो अब संक्रमण धीरे-धीरे काबू में आ रहा है. उस समय कोरोना के 12,52,324 रोगी थे और उसमें से 9,28,971 ठीक हो चुके थे.

यानी तब रिकवरी रेट 74.1 फीसद था. ऐसे में रिकवरी रेट में 17 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोतरी मई में हुई है. यही नहीं, एक्टिव केस भी 69 प्रतिशत कम हुए हैं. 30 अप्रैल को 3.10 लाख एक्टिव केस थे और अब यह घटकर 1.23 लाख रह गए हैं.

प्रदेश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट भी तेजी से कम हो रहा है. 30 अप्रैल को यह 14.1 प्रतिशत था और अब यह सिर्फ 2.45 फीसद रह गया है. बुधवार को प्रदेश में चार जिलों में 10 से कम कोरोना रोगी मिले. इसमें कानपुर देहात में आठ, महोबा में छह, कासगंज में सात और कौशांबी में सिर्फ दो मरीज मिले. वहीं 48 जिले ऐसे रहे जहां 100 से कम मरीज मिले हैं.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.