प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बातचीत
1 min readदेश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और इन राज्यों के 54 कलेक्टरों से बातचीत की. बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि महामारी जैसी आपदा के सामने सबसे ज्यादा अहमियत हमारी संवेदनशीलता और हमारे हौंसले की ही होती है.
इसी भावना से आपको जन जन तक पहुंचकर, जैसे काम आप कर रहे हैं उन्हें और अधिक ताकत और अधिक पैमाने पर करते ही रहना है. हमें गावों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. पीएम ने जिलाधिकारियों से कहा कि व्यवस्थाओं की निगरानी करें.
loading...