संजय राउत ने महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बड़ा बयान
1 min readशिवसेना का मुख्यमंत्री साल का होगा. बता दें अब तक शिवसेना का यही रुख रहा है कि सरकार का गठन 50-50 फॉर्मूले के आधार पर होगा और शिवसेना का मुख्यमंत्री ढाई साल के लिए होगा.
संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता की इच्छा है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकर ही मुख्यमंत्री बनें. संजय राउत ने कहा कि आने वाले दो दिनों में यह तय हो जाएगा कि महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को तीनों दल – शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेता बैठेंगे और सरकार गठन पर चर्चा करेंगे.
संजय राउत ने एक बार फिर इशारों-इशारों में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र की सत्ता दिल्ली से नहीं चल सकती है.
loading...