बिल बोर्ड म्यूजिक अवार्ड्स में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने जीता फैंस का दिल
1 min readग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड में अपने लुक को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अवॉर्ड शो से अपना लुक फैंस के साथ शेयर किया था, जिसमें उनका ग्लैमरस अवतार देखकर लोगों ने उनकी तारीफों के पुल बांधना शुरू कर दिया.
म्यूजिक अवॉर्ड में प्रियंका चोपड़ा ने अपने सिंगर पति निक जोनास के साथ शिरकत की. अब उन्होंने निक जोनास संग अपनी एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने पति की जमकर तारीफ की है.
इस फोटो में प्रियंका चोपड़ा चेयर पर बैठकर निक जोनास को गले लगाते नजर आ रही हैं. वहीं निक, प्रियंका के माथे पर ‘किस’ कर रहे हैं. दोनों की ये लवी डवी फोटो उनके फैंस के बीच खूब पसंद की जा रही है. फोटो शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास के तारीफों के पुल बांधे हैं. पत्नी का पोस्ट पढ़कर निक ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है.
प्रियंका चोपड़ा ने फोटो के कैप्शन में लिखा पति प्रशंसा पोस्ट. मुझे आप पर गर्व है बेबी. आप जो कुछ भी करते हैं, उसके साथ आपकी काम करने की नीति, आपकी उत्कृष्टता की खोज आप हर दिन मुझे प्रेरित करते हैं. आज आपने धमाल मचा दिया.
मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूं अपनी पत्नी के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए निक जोनास ने हार्ट और रेड हार्ट आई इमोजी पोस्ट किए हैं. एक अन्य कमेंट में निक जोनास लिखते हैं मैं तुमसे ज्यादा प्यार करता हूं.
बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड 2021 से सिर्फ प्रियंका चोपड़ा ही नहीं, बल्की निक जोनास का भी लुक चर्चा में छाया हुआ है. जहां, प्रियंका ने शो में न्यूड कलर की डोल्से एंड गब्बाना थाई-हाई स्लिट गाउन में नजर आईं तो वहीं निक जोनास ग्रीन कलर के पैंट, शर्ट और जैकेट में दिखाई दिए. कपल का लुक सोशल मीडिया पर चर्चा में है.