April 26, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला

1 min read
 बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 47.85 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के बाद 40,527.32 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13.45 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के बाद 11,954.95 के स्तर पर खुला। 

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो हीरो मोटोकॉर्प, एनटीपीसी, सन फार्मा, आईटीसी, यस बैंक, पावर ग्रिड, मारुति, कोल इंडिया, वेदांता लिमिटेड, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें, तो इनमें इंफ्राटेल, भारती एयरटेल, जी लिमिटेड, सिप्ला, यूपीएल, इंफोसिस, टाइटन और एचसीएल टेक के शेयर शामिल हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो एफएमसीजी, मेटल, ऑटो, फार्मा, रियल्टी, पीएसयू बैंक और मीडिया हरे निशान पर खुले। वहीं बैंक, आईटी और प्राइवेट बैंक लाल निशान पर खुले।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल

प्री ओपन के दौरान सुबह 9:10 बजे शेयर मार्केट सपाट स्तर पर था। सेंसेक्स 78 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के बाद 40,653.17 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 1.10 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के बाद 11,967.30 के स्तर पर था।

71.75 के स्तर पर खुला रुपया

डॉलर के मुकाबले आज रुपया सपाट यानी 71.75 के स्तर पर खुला। वहीं पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.76 के स्तर पर बंद हुआ था।

पिछले कारोबारी दिन गिरावट के साथ खुला था बाजार

गुरुवार को सुबह 9.35 बजे सेंसेक्स 22.87 अंक यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के बाद 40,628.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहींनिफ्टी 12.97 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के बाद 11,986.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

गुरुवार को 40,575.17 के स्तर पर बंद हुआ था सेंसेक्स 

पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 76.47 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के बाद 40,575.17 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 30.70 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के बाद 11,968.40 के स्तर पर बंद हुआ था।
loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.