December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

बिहार में ब्लैक फंगस के मामलों ने बढ़ाई चिंता 562 मामले अब तक दर्ज

1 min read

कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों में कमी ने भले बिहार को राहत दी हो, लेकिन अब ब्लैक फंगस के मामलों में उसकी चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है

कि म्यूकर माइकोसिस के तौर पर जाना जानेवाला ब्लैक फंगस एक नई चुनौती बनकर उभरा है. आपको बता दें कि नीतीश सरकार ने पिछले महीने महामारी के तौर पर ब्लैक फंगस को घोषित किया था.

स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़े जारी कर बताया कि राज्य भर में कल तक 562 ब्लैक फंगस के मामले दर्ज किए गए. आम तौर पर कोविड-19 से उबर चुके मरीजों में पाई जानेवाली बीमारी के कारण 76 लोगों की जान चली गई जबकि मात्र 153 का अब तक पूरी तरह इलाज हुआ है.

राज्य में ब्लैक फंगस के अधिकतर मरीजों का इलाज दो अस्पतालों में किया जा रहा है. इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइेंस, पटना और ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंस, पटना में इलाज की सुविधा है. एम्स पटना में वर्तमान में ब्लैक फंगस के 102 मरीजों का इलाज किया जा रहा है जबकि आईजीआईएमस में 114 मरीज इलाज पा रहे हैं.

कुल मिलाकर एम्स में बीमारी के 148 मरीज भर्ती हैं और आईजीआईएमएस में अब तक 187 मरीजों को दाखिल किया गया है. शुक्रवार को न्यूरो सर्जन की टीम ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर एक 60 वर्षीय मरीज के दिमाग से ब्लैक फंगस को हटाया.

ये औसतन क्रिकेट की गेंद के मुकाबले आकार में ज्यादा बड़ा था. अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर मनीष मंडल ने बताया अनिल कुमार नामक मरीज जमुई का रहनेवाला है. डॉक्टर ब्रजेश कुमार की अगुवाई में सर्जरी करीब तीन घंटे तक चली

और करीब 100 मिलीलीटर मवाद दिमाग से निकाला गया उन्होंने कहा कि आंखों को नुकसान पहुंचाए बिना ऑपरेशन करना बड़ी चुनौती थी. हमें संतुष्टि है कि ऑपरेशन के बाद मरीज सामान्य तरीके से देख सकता है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.