December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने मड थेरपी, मड बाथ लेते हुए इंस्टाग्राम पर फोटो की शेयर

1 min read

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं.उर्वशी फिल्मों के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स के साथ अक्सर अपनी हॉट और सेक्सी फोटोज शेयर करती रहती हैं.

Viral Post: धूप में बैठकर Urvashi Rautela ने लिया Mud Bath, तस्वीरें देखकर फैन्स के पसीने छूटे, देखें

हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया है…..दरअसल उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर अपनी मिट्टी से नहाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है.

Viral Post: धूप में बैठकर Urvashi Rautela ने लिया Mud Bath, तस्वीरें देखकर फैन्स के पसीने छूटे, देखें

जिसमें वो काफी अलग अवतार में नजर आ रही हैं.फोटो को शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा कि माई फेवरेट मड बाथ स्पा, मड थैरेपी. शरुआती दौर में क्लियोपेट्रा को ये स्नान बहुत पसंद था और अब मुझे है.

Viral Post: धूप में बैठकर Urvashi Rautela ने लिया Mud Bath, तस्वीरें देखकर फैन्स के पसीने छूटे, देखें

उन्होंने बताया कि, मड थेरपी अब भी अशुद्धता को बाहर करती है, त्‍वचा को मुलायम बनाती है और सर्कुलेशन बेहतर करती है और दर्द में आराम देती है.वहीं इससे पहले उर्वशी ये जानकारी सामने आई थी

Viral Post: धूप में बैठकर Urvashi Rautela ने लिया Mud Bath, तस्वीरें देखकर फैन्स के पसीने छूटे, देखें

कि, उर्वशी रौतेला ने उत्तराखंड पहुंचकर 27 कंसनट्रेटर्स दान किए है. इसके साथ ही हाल ही में 20 कंसनट्रेटर्स और भिजवाए हैं.उर्वशी के दिए इन ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स की कीमत 5 लाख रुपए है.

bollywood Actress Urvashi Rautela joins the world top ten supermodels -2021  - विश्व की शीर्ष दस सुपर मॉडल-2021 में शामिल हुईं अभिनेत्री उर्वशी रौतेला

जो उर्वशी के फाउंडेशन द्वारा ही खरीदे गए हैं.इस बारे में उर्वशी रौतेला ने कहा कि, भारत कोविड -19 महामारी से जूझ रहा है, यहां के लोग दवाओं, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर और सबसे जरूरी ऑक्सीजन के लिए भटक रहे हैं. और देश में बढ़ती मांग की वजह से आज इन चीजों की व्यवस्था करना बहुत मुश्किल है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.