December 12, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

एप WhatsApp ने भारत सरकार को जानकारी दी, हैकिंग में भारत के 121 लोगों को निशाना बनाया

1 min read

20 लोगों के फोन के डाटा चोरी हुए, हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है जिन लोगों के फोन से डाटा चोरी हुए हैं उनमें क्या-क्या शामिल हैं। बता दें कि एनएसओ ग्रुप ने पिगासस सॉफ्टवेयर के जरिए दुनियाभर के 1,400 लोगों की जासूसी की है

व्हाट्सएप ने मांगी माफी

हाल ही में सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि व्हाट्सएप ने सरकार से पिगासस सॉफ्टवेयर के जरिए हैकिंग को लेकर माफी मांगी है। साथ ही भरोसा जताया है कि इससे जुड़ी चिंताओं को दूर करने को सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि सरकार ने व्हाट्सएप से अपनी सुरक्षा को मजबूत करने का निर्देश देते हुए कहा था कि अगर भविष्य में उसकी सुरक्षा में सेंध लगती है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

121 भारतीयों की हुई जासूसी

पिगासेस स्पाइवेयर को इस्राइल की एनएसओ कंपनी ने बनाया था और करीब 1400 लोगों की जासूसी में इसका इस्तेमाल किया गया। इनमें से 121 भारतीय थे। मामला सामने आने के बाद सरकार ने व्हाट्सएप को नोटिस जारी कर साइबर हमले पर जानकारी मांगी थी। व्हाट्सएप ने सरकार को बताया कि सितंबर में ही उसने इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) को अलर्ट कर दिया था।
loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.