अब जियो की लॉन्चिंग के तीन साल बाद टेलीकॉम बाजार पूरी तरह से बदल गया है। सभी कंपनियों के हालात खराब हैं। हाल ही में रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया, बीएसएनएल और एयरटेल ने कहा है कि एक दिसंबर से उनके टैरिफ प्लान महंगे होंगे।
रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया, बीएसएनएल और एयरटेल द्वारा टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ाने की घोषणा के बाद से बाजार में तहलका मचा है। आम आदमी जहां परेशान हो रहा है, वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि टैरिफ महंगे होने से टेलीकॉम सेक्टर की हालत सुधरेगी। अब जहां तक टैरिफ महंगे होने की बात है तो एक्सपर्ट्स के मुताबिक इन कंपनियों के प्लान 15-20 फीसदी तक महंगे हो सकते हैं। तो आइए एक दिसंबर से जारी होने वाले नए टैरिफ प्लान की संभावित कीमतों पर एक नजर डालते हैं….
30 फीसदी तक महंगे हो सकते है प्रीपेड प्लान
रिपोर्ट के मुताबिक, जियो प्रीपेड प्लान की कीमत 15 फीसदी तक बढ़ेगा। वहीं, जियो के इस फैसले को ध्यान में रखकर टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और वोडाफोन डाटा पैक्स की कीमतों में औसतन 30 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि एयरटेल और वोडाफोन आने वाले तीन महीनों में डाटा प्लान की कीमत में इजाफा कर सकती हैं। वहीं, दोनों कंपनियां कीमत में बढ़ोतरी से नुकसान की भरपाई कर पाएंगी। अगली स्लाइड में जानें संभावित कीमतें….
रिलायंस जियो का प्रीपेड प्लान
उदाहरण के तौर पर फिलहाल जियो के लोकप्रिय प्रीपेड प्लान की कीमत 399 रुपये (आईयूसी के साथ 409 रुपये) है लेकिन यदि कंपनी अनुमान के मुताबिक प्लान की कीमतों 15 फीसदी की वृद्धि करती है तो इस प्लान की कीमत में करीब 61 रुपये का इजाफा हो जाएगा। ऐसे में आपको 409+61= 470 रुपये देने होंगे। बता दें कि आपको इस प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा (कुल 126 जीबी डाटा) मिलेगा। साथ ही जियो-टू-जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी।
एयरटेल का प्रीपेड प्लान
एयरटेल के 249 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा मिलती है। साथ ही कंपनी अपने उपभोक्ताओं को प्रति दिन 2 जीबी डाटा दे रही है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है लेकिन अगर कंपनी एक दिसंबर के बाद इस रिचार्ज पैक की कीमत में 30 फीसदी का इजाफा करती है, तो इसकी कीमत 286 रुपये हो जाएगी। आपको इस पैक के लिए 37 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
वोडाफोन का प्रीपेड प्लान
अगर वोडाफोन एक दिसंबर से टैरिफ प्लान की कीमत में 30 फीसदी की बढ़ोतरी करता है, तो आपको 229 रुपये वाला प्लान थोड़ा महंगा पड़ सकता है। तब इस पैक की कीमत 263 रुपये हो जाएगी। आपको इस रिचार्ज प्लान में 2 जीबी डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिनों की है।
बीएसएनएल का प्रीपेड प्लान
हाल ही में बीएसएनएल ने भी टैरिफ की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था। इस स्थिति में बीएसएनएल के 97 रुपये वाले प्लान की कीमत 111 रुपये हो जाएगी। इस प्लान के लिए आपको 14 रुपये अतिरिक्त देने पड़ सकते है। आपको बता दें कि कंपनी अपने यूजर्स को इस प्लान प्रतिदिन 2 जीबी डाटा और कॉलिंग के लिए 250 मिनट दे रही है। साथ ही इस पैक की वैधता 18 दिनों की है।
टेलीकॉम सेक्टर के लिए खुशखबरी
कैबिनेट ने वित्तीय संकट से जूझ रही दूरसंचार कंपनियों को राहत देते हुए उनके लिए स्पेक्ट्रम किस्त का भुगतान दो साल के टालने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फैसले की जानकारी देते हुए कहा, दूरसंचार कंपनियों को 2020-21 और 2021-22 दो साल के लिए स्पेक्ट्रम किश्त भुगतान से छूट दी गई है । सूत्रों के मुताबिक, सरकार के फैसले से दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो को 42,000 करोड़ रुपये की राहत मिलेगी।