उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक प्रकट किया
1 min readदेश के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार का आज सुबह निधन हो गया. दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. आज सुबह 7.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
दिलीप कुमार के निधन पर सिनेमा से लेकर राजनीति के लोगों ने दुख जताया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर श्रद्धांजलि दी है. वहीं, सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक प्रकट किया.
अखिलेश ने ट्वीट कर दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी है. इस ट्वीट में उन्होंने दिलीप कुमार के साथ अपनी एक पुरानी फोटो भी शेयर की है. अखिलेश ने कहा,मौत उन्हें कहीं ले जा नहीं सकती
मौत उन्हें कहीं ले जा नहीं सकती और चाहने वालों की याद उन्हें कहीं जाने नहीं देगी… वो ‘मुग़ल-ए-आज़म’ का बगावती अंदाज़… ‘सलीम’ का अमर किरदार… आप कहीं नहीं जा सकते दिलीप साहब।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 7, 2021
श्रद्धांजलि!
आज पुरानी राहों से, कोई मुझे आवाज़ न दे…
आज नई मंज़िल है मेरी, कल के ठिकाने भूल चुका… pic.twitter.com/wrdSmBBPor
और चाहने वालों की याद उन्हें कहीं जाने नहीं देगी. वो ‘मुग़ल-ए-आज़म’ का बगावती अंदाज़. ‘सलीम’ का अमर किरदार. आप कहीं नहीं जा सकते दिलीप साहब। श्रद्धांजलि.
बता दें कि दिलीप कुमार काफी समय से बीमार चल रहे थे. दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने आज एक्टर के ट्विटर से उनके निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा- बहुत भारी दिल से ये कहना पड़ रहा है कि अब दिलीप साब हमारे बीच नहीं रहे.