सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पार्टी आगे की रणनीति पर चर्चा
1 min read
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुबह 11.30 सुनवाई होनी है. सुप्रीम सुनवाई से पहले एनसीपी नेता और राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार ने चर्चगेट स्थित अपने घर पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. समर्थकों ने अजित पवार को मिठाई खिलाई. समर्थकों का कहना है कि अजित पवार को विश्वास है कि बीजेपी फ्लोर टेस्ट में पास हो जाएगी. इसके अलावा एनसीपी नेता दिलीप वलसे पाटिल भी अजित पवार से मिलने उनके घर पहुंचे.
वहीं दोपहर 3 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पार्टी आगे की रणनीति पर चर्चा करेगी.
उधर, एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल आज सुबह सिल्वर ओक पहुंचे. छगन भुजबल ने कहा कि विधायकों की संख्या 50 तक जाएगी. लेकिन सोचने वाली बात यह है कि 50 तक की संख्या कैसे पहुचेगी?
क्योंकि एनसीपी की मिटिंग में बीती रात केवल 42 विधायक पहुंचे थे. ध्यान देने वाली बात यह है कि एनसीपी की बाकी बचे विधायकों से कब बात हुई. जब छगन भुजबल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ नहीं कहा.