November 7, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

बड़ी खबर :-सोनिया, राहुल और प्रियंका के सुरक्षा लिए लगे, (सीआरपीएफ) जवानों को एसपीजी वाले डिवाइसेज़ मिलेगी

1 min read

गृह मंत्रालय ने गांधी परिवार से खास प्रोटेक्शन सुरक्षा को हटाया. अभी भी सोनिया गांधी , राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ (CRPF) जवानों को एसपीजी के हथियारों और गाड़ियों से ही होगी। सूत्रों के हवाले से यह बताया कि एसपीजी सुरक्षा कवर के तहत गांधी परिवार को रेंज रोवर एसयूवी, डिवाइसेस और अन्य गैजेट्स के जरिए सुरक्षा दी जाती थी। 

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ)के पास इस समय सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की सुरक्षा के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी की भी सुरक्षा है। लांकि सीआरपीएफ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह के साथ विदेश नहीं जाएगी!

उन्हें एसपीजी सुरक्षा की जरूरत है या नहीं। सूत्रों के अनुसार उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया कि फिलहाल गांधी परिवार को कोई खतरा नहीं है और ऐसे में जेड प्लस की सुरक्षा पर्याप्त होगी। एसपीजी हटने के बाद सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवानों के पास एसपीजी वाले ही सारे डिवाइसेज़ और गाड़ियां मिलेंगी।

loading...

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.