September 12, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

नौसेना अधिकारी रिचर्ड स्पेंसर ने रविवार को अपना इस्तीफा सौंपा,

1 min read

इट हाउस से सिफारिश की कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प नॉर्वे में अमेरिका के राजदूत केनेथ ब्रेथवेट को स्पेंसर के उत्तराधिकारी के तौर पर नामित करें, जो नेवी के अवकाश प्राप्त रियर एडमिरल हैं. यह पूरा मामला नेवी चीफ पेटी ऑफिसर एडवर्ड गैलाघर से जुड़ा है.एक व्यक्ति के मृत शरीर के साथ तस्वीर खिंचवाने का दोषी पाया. इस कारण से ट्रम्प ने इस महीने गैलाघर की रैंक को बहाल कर दिया.

हॉफमैन ने एक बयान जारी कर बताया कि एस्पर ने कहा कि उनका यह जानने के बाद स्पेंसर से भरोसा टूट गया है कि उन्होंने गुप्त तरीके से व्हाइट हाउस को प्रस्ताव दिया कि गैलाघर को उनकी मौजूदा रैंक से ही सेवानिवृत्त होने दिया जाए.

सेना की जूरी ने उन्हें 2017 में इराक रहते हुए एक व्यक्ति के मृत शरीर के साथ तस्वीर खिंचवाने का दोषी पाया. इस कारण से ट्रम्प ने इस महीने गैलाघर की रैंक को बहाल कर दिया.गैलाघर को इस्लामिक स्टेट के एक बंधक की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप से मुक्त कर दिया गया. व्हाइट हाउस के समक्ष कथित तौर पर एक प्रस्ताव रखने के लिए यह कदम उठाया. पेंटागन (Pentagon) के मुख्य प्रवक्ता जोनाथन हॉफमैन ने बताया

 

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.