नेपाल काठमांडू :- भारत में रजिस्टर्ड तीन पहियां वाहन पर लगाई अदालत ने रोक
1 min readभारत में पंजीकृत वाहन पिछले कुछ वर्षों से सीमा के आर-पार यात्री लेकर चलते हैं जो कानून के खिलाफ है और देश के कानून के मुताबिक सीमा शुल्क भी नहीं देते हैं. एक स्थानीय परिवहन व्यवसायी की याचिका पर अदालत ने यह निर्देश दिए. रविवार को रुपंदेही जिला के नेपाल आदिवासी जनजाति महासंघ के नेतृत्व में कार्यकर्ता ने भैरहवां से जुलूस निकाला और सोनौली सीमा के निकट भैरहवा कस्टम बैरियर पर पहुंचे.
भारत और नेपाल के रिश्ते हमेशा से ही अच्छे रहे हैं, जिन्हें देखते हुए इस आदेश का पालन करना है.भारत के खिलाफ भारत विस्तारवाद मुर्दाबाद, भारत वापस जाओ जैसे नारे लगाते हुए प्रदर्शन किये गये.
भारत में पंजीकृत वाहन पिछले कुछ वर्षों से सीमा के आर-पार यात्री लेकर चलते हैं जो कानून के खिलाफ है और देश के कानून के मुताबिक सीमा शुल्क भी नहीं देते हैं.भारत का नया मानचित्र जारी हुआ है तब से नेपाल में भारत विरोधी प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को रुपंदेही जिला के नेपाल आदिवासी जनजाति महासंघ के नेतृत्व में कार्यकर्ता ने भैरहवां से जुलूस निकाला