भारतीय क्रिकेटो ने तोड़ा सालो का रिकार्ड, गेंदबाज टीम के स्पिनर्स पर भारी पड़े…
1 min readविराट कोहली की कप्तानी में टीम की कामयाबी में इनका अहम रोल है. कोलकाता में गुलाबी गेंद से खेले टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजों ने बांग्लादेशी टीम को 71.4 ओवर ही क्रीज पर टिकने दिया. भारतीय गेंदबाजी कोच ने कहा, ‘हमारे पास एक अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण है. सबसे अच्छी बात ये है कि ये गेंदबाज जल्द ही परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढाल लेते हैं.
‘यह वैसा ही है जैसे जब हम विदेशों में खेलते है तो उन्हें अच्छा करने का भरोसा होता है. जिस तरह से ये गेंदबाजी कर रहे हैं उससे वे कही भी विकेट निकाल सकते है. हम मौके का फायदा उठाने के लिए तैयार हैं और इसका लुत्फ उठा रहे हैं.
’भारत ने बांग्लादेश से दूसरा टेस्ट जीतने के साथ ही दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. गेंदबाज जल्द ही परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढाल लेते हैं. मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छे तरीके से यहां की परिस्थितियों के साथ अपना तालमेल बिठाया है.
मोहम्मद शमी, उमेश यादव के प्रदर्शन की विराट कोहली ने भी तारीफ की. भारतीय तेज गेंदबाजों की स्ट्राइक रेट 31 की रही है जो कि सभी टीमों से बेहतर है. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज (मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोस हेजलवुड) आते हैं और इनकी स्ट्राइक रेट 46.6 की है. दोनों के बीच मौजूद अंतर भारतीय फास्ट बॉलर्स के प्रभुत्व को साबित करता है.जब तेज गेंदबाज टीम के स्पिनर्स पर भारी पड़ रहे हैं और बल्लेबाजों को भी प्रदर्शन में कड़ी टक्कर दे रहे हैं.