December 31, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

बाराबंकी में वीरांगना ऊदा देवी के नाम से एक सड़क का किया जाएगा नामकरण : केशव प्रसाद मौर्य

1 min read

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को बाराबंकी में वीरांगना ऊदा देवी जी के नाम पर बाराबंकी की एक सड़क का नामकरण करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह नामकरण भारत की आजादी के लिए किए गए उनके कार्यों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
बाराबंकी में राष्ट्रीय सामाजिक एकता मंच द्वारा आयोजित वीरांगना उदादेवी जी के शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित पुष्पांजलि समारोह में उपस्थित गणमान्य जनों को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित रहे थे। कहा कि देश की आजादी  1857 की क्रान्ति में उनके अहम योगदान को आने वाली पीढियां सदैव स्मरण करके प्रेरणा ग्रहण करेगीं। उन्होंने कहा कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों की फौज के 32 से अधिक सैनिकों को मौत के घाट उतारने वाली वीरांगना ऊदा देवी का  देश को आजाद कराने मे बहुत बड़ा योगदान रहा। लखनऊ के सिकंदर बाग में एक पेड़ पर चढ़कर वीरांगना ऊदा देवी ने अंग्रेज सिपाहियों को मार गिराया था और शहीद हो गई थी। उन्होंने कहा कि उनकी बहादुरी, त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वीरांगना ऊदा देवी  का जीवन अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष करने की प्रेरणा देता है

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.