राजधानी मुंबई के घाटकोपर के एक गोदाम में लगी भयंकर आग
1 min readमहाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के घाटकोपर इलाके में सोमवार सुबह एक गोदाम में भयंकर आग लग गई. आग को काबू करने के लिए दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं हैं. आग को काबू पाने की कोशिश की जा रही है. न्यूज एजेंसी ANI ने गोदाम में आग का एक वीडियो शेयर किया है.
#WATCH | Fire breaks out a godown in Ghatkopar area of Mumbai; eight fire engines rushed to the spot pic.twitter.com/tij8fX23sZ
— ANI (@ANI) January 3, 2022
loading...