मुख्यमंत्री ने कोविड-19 संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की
1 min readउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस संक्रमण की स्थिति अभी नियंत्रण में है, फिर भी इससे सम्बन्धित सभी कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। लोगों को लगातार इससे बचाव के सम्बन्ध में जागरूक किया जाए। उन्हें मास्क पहनने, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने तथा भीड़ न लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने जन-जागरूकता के लिए पब्लिक एडेªस सिस्टम को एक्टिवेट कर प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोविड के इस नये वेरिएण्ट की सटीक पहचान के लिए प्रदेश में कई संस्थानों में जीनोम सिक्वेन्सिंग करायी जा रही है। उन्होंने जीनोम सिक्वेन्सिंग के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। गोरखपुर, झांसी, गाजियाबाद के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों और एस0जी0पी0जी0आई0 लखनऊ में भी जीनोम सिक्वेन्सिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के कार्य को प्राथमिकता से किया जाए। प्रदेश टेस्टिंग और टीकाकरण के कार्य में पूरे देश में प्रथम स्थान पर है। प्रदेश में 09 करोड़ 34 लाख से अधिक कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं। प्रदेश में बीते 24 घण्टे में 01 लाख 47 हजार से अधिक सैम्पल की जांच की गयी है। कोरोना के नये मामलों में मामूली तेजी देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि कोरोना का नया वेरिएण्ट डेल्टा वेरिएण्ट की तरह खतरनाक नहीं है, लेकिन फिर भी सतर्कता एवं बचाव आवश्यक है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस बीमारी से सुरक्षा में कोविड वैक्सीन की महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रदेश में आज से 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों का कोविड टीकाकरण प्रारम्भ हो गया है। पहले दिन लगभग 1.50 लाख से अधिक किशोरों ने टीका का सुरक्षा कवच प्राप्त किया है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि टीका प्राप्त करने वाले किशोरों को वैक्सीनेशन के दिन एवं अगले दिन विद्यालय में अवकाश दिया जाए। प्रदेश में अब तक 20 करोड़ 36 लाख से अधिक डोज लोगों को दी जा चुकी हैं, जिनमें 07 करोड़ 46 लाख से अधिक दोनों डोज हैं और 12 करोड़ 90 लाख पहली डोज हैं। टीकाकरण के लिए पात्र आबादी में लगभग 88 प्रतिशत को कोविड टीकाकरण की पहली डोज और 50 प्रतिशत से अधिक लोगों को दोनों डोज मिल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि कोविड के खिलाफ वैक्सीन सुरक्षा कवच है। अतः जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाया है, उन्हें जल्द से जल्द टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही, जिन लोगों को टीके की दूसरी डोज दी जानी है, उन्हें शीघ्र ही यह डोज लगायी जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में पिछली बार निगरानी समितियों ने प्रभावी भूमिका निभायी थी। अतः इन्हें तुरन्त एक्टिवेट किया जाए। इन्हें सक्रिय करते हुए डोर-टू-डोर टीकाकरण की स्थिति का सर्वे किया जाए और बचे हुए लोगों का टीकाकरण कराया जाए। बैठक में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि निगरानी समितियों को एक्टिवेट कर दिया गया है। उन्होंने टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा करने के उपरान्त बचे हुए लोगों को टीका लगाने के लिए सी0एम0 हेल्पलाइन के माध्यम से सम्पर्क करने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना महामारी पर प्रभावी नियंत्रण और आवश्यक रणनीति के लिए राज्य स्तर पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक सलाहकार समिति पूर्व में गठित की गयी थी। बदलती परिस्थितियों के बीच इस समिति के सदस्यों से पुनः परामर्श प्राप्त किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने और रात्रिकालीन कर्फ्यू को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा नागरिकों को मास्क लगाने, भीड़ न लगाने तथा रात्रि 10 बजे के बाद घर जाने के लिए प्रेरित किया जाए। किसी भी नागरिक से रात्रिकालीन कर्फ्यू के नाम पर दुर्व्यवहार न किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों में स्थापित किए गए इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर (आई0सी0सी0सी0) को फौरन एक्टिवेट किया जाए। सरकारी ऑफिस, स्कूल, कॉलेज, औद्योगिक प्रतिष्ठान में पूर्व की भांति कोविड हेल्पडेस्क स्थापित की जाएं तथा आवश्यकतानुसार डे केयर सेण्टर स्थापित किए जाएं। पब्लिक एडेªस सिस्टम को भी पहले की तरह एक्टिवेट किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत सतर्कता एवं सावधानी आवश्यक है, परन्तु इस बात पर भी ध्यान दिया जाए कि लोगों में अनावश्यक पैनिक न हो। उन्होंने कहा कि रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। प्रदेश में मौजूद सभी कोविड अस्पतालों की तैयारी की समीक्षा की जाए। एम्बुलेंस सेवा निरन्तर सक्रिय रहे। बैठक में अवगत कराया गया कि इन अस्पतालों की समीक्षा की जा रही है। अस्पतालों में बेड्स पूरी तरह से तैयार हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि माघ मेले के सम्बन्ध में अभी से योजना बनायी जाए और प्रोटोकॉल भी तय कर लिए जाएं। श्रद्धालुओं के लिए मेला क्षेत्र में ऑन द स्पॉट टेस्टिंग की भी व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने बैठक के दौरान धान खरीद की समीक्षा करते हुए कहा कि क्रय केन्द्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन सुनिश्चित किया जाए। मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेन्सिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि धान केन्द्र सक्रिय रहें। किसानों से धान की खरीद निरन्तर की जाए। इन केन्द्रों की लगातार मॉनीटरिंग भी की जाए। उन्होंने गरीबों को वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न की व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों के लिए यूरिया सहित अन्य खादों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र, मुख्य कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव कृषि श्री देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एम0एस0एम0ई0 श्री नवनीत सहगल, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव नगर विकास श्री रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास श्री मनोज सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था श्री प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री आलोक कुमार, प्रमुख सचिव खाद्य श्रीमती वीना कुमारी मीना, सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार, सूचना निदेशक श्री शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने जनपद अमेठी में 378.99 करोड़ रु0 की लागत 02 परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद अमेठी में 378.99 करोड़ रुपये की लागत 02 परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया। इनमें 292.57 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज अमेठी का शिलान्यास तथा 86.42 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 200 शैय्या जिला रेफरल चिकित्सालय तिलोई का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं। कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश के बाहर कार्य कर रहे प्रवासी श्रमिकों/कामगारों को सकुशल वापस लाने का कार्य किया गया है। केंद्र और प्रदेश सरकार सहित सांसद तथा विधायक एवं जनप्रतिनिधियों ने जनता के बीच जाकर लोगों की सेवा की है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन मंे केंद्र की सरकार इस देश की तस्वीर को बदला है। देश के हर नागरिक की तकदीर बदलने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के आधार पर कार्य कर रही है। प्रदेश में 45 लाख गरीब परिवारों को आवास, 2.61 करोड़ परिवारों को शौचालय, 1.43 करोड़ परिवारों को विद्युत कनेक्शन, 09 करोड़ लोगों को का गोल्डन कार्ड बनाकर सालाना 05 लाख तक स्वास्थ्य बीमा से कवर उपलब्ध कराया गया है। सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवनों का निर्माण कराया गया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण से लखनऊ से गाजीपुर तक का सफर आसान हुआ है। इसमें अमेठी का भी बड़ा क्षेत्र आता है एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक इकाइयों को विकसित किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि 70 वर्षों में प्रदेश में केवल 12 मेडिकल कॉलेज बने थे, आज प्रदेश में 35 नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं, जिसमें अमेठी का मेडिकल कॉलेज भी शामिल है, जिसका आज शिलान्यास किया गया है। इसके साथ ही गरीबों को बिजली, राशन, गैस कनेक्शन, चिकित्सा सुविधा आदि सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित कराए गए हैं। भ्रष्टाचार कम हुआ है, अब गरीबों का पैसा गरीबों के विकास में लग रहा है। अपराध और अपराधियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्यवाही की जा रही है। संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों पर कठोरतम कार्यवाही की जा रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मेडिकल के क्षेत्र में कार्य करने वाले युवाओं को मेडिकल क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराते हुए अमेठी को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य हब के रूप में विकसित करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमेठी में ट्रामा सेंटर, 200 शैय्या जिला रेफरल चिकित्सालय आदि का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि अमेठी समग्र विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जूबिन इरानी ने कहा कि आज अपने संकल्प को पूरा कर जन विश्वास एवं जनता का विश्वास जीतकर अमेठी पधारे मुख्यमंत्री जी का मैं स्वागत करती हूं। अमेठी वासियों के 40 साल पुराने सपने को साकार करते हुए अमेठी को मेडिकल कॉलेज का तोहफा दिया गया है। अमेठी में 03 लाख किसानों के खाते में सालाना 6000 की धनराशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत दी गई। 2.5 लाख परिवारों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड देकर साल में 05 लाख तक इलाज की सुविधा दी गई। 14 लाख गरीब परिवारों के सदस्यों को 19 महीने निःशुल्क राशन दिया गया।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अमेठी में मेडिकल कॉलेज, 200 शैय्या जिला रेफरल चिकित्सालय, ट्रामा सेंटर की कल्पना कोई नहीं कर सकता था। इसके निर्माण होने से जगदीशपुर, तिलोई, सलोन तथा आसपास की जनता को इसका लाभ मिलेगा, अमेठी में 71 हजार परिवारों को आवास की सुविधा दी गई। जगदीशपुर विधानसभा अंतर्गत फायर स्टेशन, कृषि विज्ञान केंद्र, ट्रामा सेंटर, दो आईटीआई कॉलेज, इंटर कॉलेज का निर्माण कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने अमेठी में किसानों के लिए खाद की समस्या दूर की है। साथ ही, मृदा परीक्षण लैब का निर्माण कराया है। अमेठी को अयोध्या से फोरलेन के माध्यम से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने गरीबों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं, जिनका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है।
कार्यक्रम को चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश खन्ना, ग्राम्य विकास मंत्री श्री राजेंद्र प्रताप सिंह (मोती सिंह), अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्री मोहसिन रजा, गन्ना विकास राज्य मंत्री श्री सुरेश पासी ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।