मालिक राज्य का कहना है की इतने दिन गोवा में आए हो जाने पर भी कश्मीर में कोई खुमारी नही हुई !
1 min readगोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा- अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद से जम्मू-कश्मीर में एक भी जनहानि नहीं हुई ! मलिक ने कहा- 5 अगस्त के बाद से पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में एक भी गोली नहीं चलाई!
मेरी कश्मीर की खुमारी अब तक कम नहीं हुई है। मलिक की 25 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर से गोवा में नियुक्ति की गई थी।
मलिक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के 50वें समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद से एक भी जनहानि नहीं हुई। 5 अगस्त से पुलिस ने एक भी गोली नहीं चलाई।’’ इससे पहले भी कई बार गृह मंत्री अमित शाह भी कह चुके हैं कि अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद से जम्मू-कश्मीर में कोई नुकसान नहीं हुआ।
‘‘वहां (कश्मीर में) डर का आलम यह था कि मुझे पाकीजा फिल्म की एक गजल की आखिरी लाइन हर रात याद आती थी। ‘आज हम अपनी दुआओं का असर देखेंगे, तीरे नजर देखेंगे।’’ मलिक ने कहा, ‘‘वहां काफी खतरे थे। मेरे पहुंचने के बाद वहां 17 साल बाद पंचायत चुनाव हुए। सभी पार्टियों ने उनका बहिष्कार किया। आतंकवादियों ने धमकी दी थी कि वे सभी प्रत्याशियों को मार देंगे। लेकिन आपको जानकर खुशी होगी कि 4000 लोगों को चुना गया था और कोई हताहत नहीं हुई। यह कश्मीर के इतिहास में अनोखी घटना थी।’’
5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को खत्म किया था
इसी साल 5 अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म किया था। इस दौरान मलिक राज्य के गवर्नर थे। केंद्र ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया, यह फैसला 31 अक्टूबर से लागू हुआ।