December 20, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

पहले दिन 25 अधिवक्ताओ ने पर्चा किया दाखिल – मतदान 24 जनवरी को

1 min read

सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के  चुनाव घोषणा के बाद गुरूवार को नामांकन के पहले दिन कुल 25 पर्चे दाखिल हुए। अध्यक्ष पद पर लालजी पांडेय ने अपने पूरे लाव लश्कर के साथ पर्चा दाखिल किया वहीं इस पद पर वीरेंद्र प्रताप यादव ने अपने समर्थकों की भीड़ के साथ पर्चा दाखिल किया। वहीं महामंत्री एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रथम दिन कोई पर्चा दाखिल नहीं हुआ। साधारण उपाध्यक्ष दो पद पर हरिनरायन यादव, विनय कुमार यादव तथा अब्दुल कादिर वहीं कनिष्ठ उपाध्यक्ष एक पद पर  राहुल कुमार यादव, सयुंक्त मंत्री 3 पदों के लिए नरेंद्र प्रताप सुबोध, साबिर अली अंसारी, राजेश कुमार राय तथा मणिकांत मिश्र,  कोषाध्यक्ष पद पर ज्योति रंजन भारती तथा मुन्नीलाल, वरिष्ठ  सदस्य कार्यकारिणी के 6 पदों पर मुहम्मद शमीम, विजय चंद ,शीला पांडेय, रामदरस चैहान, अनुपम कांत दुबे, सुखराम चैहान तथा हरेंद्र नरायन चैहान एवं कनिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी के 6 पदों पर  हिमांशु कुमार पांडेय, नीरज कुमार सिंह, संजय प्रताप सिंह, श्री राम चैहान, अनिल कुमार मौर्य तथा अनूप कुमार ने अपना नामांकन किया। बार एशोसिएशन की एक वर्षीय नई कार्यकारिणी  के 22 पदों का चुनाव होना है। चुनाव संचालन कमेटी ने मतदान के दिन बार काउंसिल द्वारा सीओपी नम्बर वाला परिचय पत्र लाना आवश्यक  होगा तथा कोविड नियमों का पालन भी अनिवार्य होगा। सुरक्षा ब्यवस्था का भी ब्यापक बंदोबस्त रहा। चुनाव संपादन में इल्डर कमेटी के अध्यक्ष दीना नाथ यादव, सदस्यगण  रविशंकर सिंह, रबिन्द्र लाल श्रीवास्तव, सैयद सादिक अख्तर, मुहम्मद इकबाल अहमद, राकेश वर्मा, जकी अहमद व अन्य सहयोगी सामिल रहे।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.