December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर नामांकन स्थलों के तैयारियों का लिया जायजा

1 min read
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज व अन्य अधिकारियों के साथ विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के नामांकन प्रकिया के दौरान कोविड-19 संक्रमण के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन कराये जाने के दृष्टिगत विधानसभा वार नामांकन स्थल चयन की तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट, जिला सूचना कार्यालय, विनियमित क्षेत्र कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, कलेक्ट्रेट का शिकायत प्रकोष्ठ इत्यादि का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुसार समय से तैयारियां पूर्ण करने के लिए निर्देश दिये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर सुभाष सिंह धामी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता, अवर अभियन्ता विनिमित क्षेत्र बृजेश कुमार व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.