December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

तहसील कर्मचारियो को लगाई गई बूस्टर डोज

1 min read
स्थानीय तहसील परिसर में तहसील कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगाई गई।तहसील परिसर में 65 बूस्टर डोज दी गई। उपजिलाधिकारी ने बूस्टर डोज लेने के बाद उपस्थित स्वास्थ्य टीम के द्वारा कोरोना संक्रमण के विरुद्ध किए जा रहे सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने सभी हेल्थ व फ्रंट लाइन वर्कर्स से अपील करते हुए तत्काल कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने के लिए कहा।
कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर स्कूलों में शिविर लगाकर 15 से 18 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं को वैक्सीन लगाई गई। चिकित्सालय से पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सॉफ्ट पेटल एकेडमी में 45 छात्र- छात्राओं व जनता इण्टर कॉलेज में 52 छात्र छात्राओं को कोविडरोधी टीका लगाया। प्रधानाचार्य डॉ दीनबन्धु शुक्ला ने शिविर में आने वाले सभी छात्र-छात्राओं को कोविड से बचाव के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि आप सभी अपने परिवार व मित्रों को वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित करें। सॉफ्ट पेटल एकेडमी के डायरेक्टर अरुणेन्द्र कांत ने 15 से 18 वर्ष तक के सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया की आप सभी अपने हमउम्र को कोविड टीकाकरण के लिए जागरूक करते हुए टीकाकरण अवश्य कराए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी नानपारा अजीत परेश, तहसीलदार अमर चंद, नायब तहसीलदार मनीष वर्मा, स्वास्थ्य विभाग की टीम एएनएम कविता, रोमा सोनकर, कमरान बेग, हंसराज सहित अन्य उपस्थित रहे।
loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.