सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में वाहन चालकों को किया गया जागरूकत
1 min readशार्प संस्था और एचसीएल फाउंडेशन ने सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आयोजन का शुभारम्भ रजतपाल राव यातायात इंस्पेक्टर व यातायात सब इंस्पेक्टर सिराजुद्दीन खान के द्वारा मुंशी पुलिया चौराहा पर किया गया। कार्यक्रम का मकसद लोगों को जागरूक करना रहा। इस मौके पर बसों, टैक्सी, आॅटो और प्राइवेट वाहनों में सड़क सुरक्षा जागरूकता के स्टीकर लगाये गए तथा लोगों को सड़क संकेत पोस्टर व किताबें बांटी गयी। इस दौरान रजतपाल राव यातायात इंस्पेक्टर ने बताया की आज लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करना जरुरी है और लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए जिससे की सड़क दुर्घटनाएं कम हो सके। आगे कहा कि यातायात पुलिस हमेशा नागरिकों की मदद में सदैव तत्पर है इस दौरान सड़क सुरक्षा के चमकदार स्टीकर भी लगाये गये। इस कार्यक्रम में शार्प एनजीओ के प्रोजेक्ट कोआॅर्डिनेटर यशवंत सिंह, प्रोजेक्ट कोआॅर्डिनेटर डॉ.आफरीन, पुलिस विभाग के अशोक कुमार उपाध्याय,सूरज व सत्येन्द्र समेत यातायात के अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।