कुष्ठ रोगियों एवं गरीबों की मदद के लिए प्रिंस पाइप फिटिंग लिमिटेड ने प्रदान की खाद्य सामग्री दवाओं के लिए भी दिया आर्थिक सहयोग
1 min readप्रिंस पाइप फिटिंग लिमिटेड द्वारा दिव्य प्रेम सेवा मिशन परिसर में संचालित कुष्ठ रोगियों एवं असहाय गरीब लोगों के लिए संचालित अन्न क्षेत्र हेतु भोजन सामग्री तथा चिकित्सालय में दवाओं के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर प्रिंस पाइप एण्ड फिटिंग के प्लान्ट हेड बृजेश परिहार ने बताया कि कम्पनी के स्टाफ द्वारा आपसी सहयोग से भोजन सामग्री व दवाओं के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है। जिससे सेवा कार्यों के प्रति जन जागरूकता तथा सेवा की भावना को सहयोग प्रदान किया जा सके। इस अवसर पर सेवा मिशन के कार्यकर्ता प्रशान्त खरे ने बताया कि सेवा कोई कार्य न हो कर एक दृष्टि है जो हर व्यक्ति जो जहाँ है वहीं से कर सकता है। प्रिंस पाइप एवं फिटिंग के स्टाफ बधाई के पात्र है जिन्होंने सेवा की भावना से सहयोग प्रदान किया तथा इनका यह सहयाग सेवा कार्यों को सम्बल प्रदान करेगा। इस अवसर पर प्रिन्स पाइप एण्ड फिटिंग के प्लान्ट हेड बृजेश परिहार, संजीव श्रीवास्तव, सन्दीप मण्दोलिया तथा दिव्य प्रेम सेवा मिशन के कार्यकर्ता गगन यादव, विश्वास शर्मा, अर्पित मिश्रा आदि उपस्थित रहे।