December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

छुट्टा गोवंशों ही हत्या के बाद हड़कंप, हिरासत मे संदिग्ध हत्यारोपी

1 min read

थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम चेरेपुरवा मजरे लालूपुर में बीती रात गोकशों ने छुट्टा घूम रही गाय की निर्मम हत्या कर दी।ग्रामीणों की इस घटना की जानकारी पाते ही धीरे-धीरे लोग इकट्ठा होने लगे। मामला कोई नया रूप लेता इससे पहले सूचना पर पंहुची पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा गोकशी करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ कर जांच पड़ताल कर कार्रवाई में लगे। वहीं पर पशु चिकित्साधिकारी की टीम ने पशु के अवशेष को सुरक्षित किया। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पशु के अवशेष को मिट्टी में गाड़ दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रामनगर के ग्राम पंचायत लालूपुर के गांव चेरेपुरवा में बीती रात गांव के बाहर सरसों के खेत में लगे यूकेलिप्टस  पेंड में साड़ी के फंदे से गांव के छुट्टा जानवर को बांधकर निर्मम हत्या कर दी गई तथा थोड़ी दूर पर गोकश ने उसके पैर खेत में फेंक दिया तथा सूखी पड़ी माइनर नहर ले जाकर खाल सिर अन्य अवशेष छोड़ दिए। सुबह होते ही ग्रामीण खेत की ओर गए जो देखा कि काफी दूर तक खून फैला हुआ है तथा पशु के अवशेष पड़े हुए हैं। गोकशी की घटना की जानकारी आसपास के लोगों को ही काफी संख्या में लोग पहुंचने लगे।  ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे तथा थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर ग्रामीणों ने बताया कि बीते बृहस्पतिवार को गांव में घूमने वाली छुट्टा गाय को ग्रामपंचायत गांव घौखरिया निवासी मैनुद्दीन गाय को बांध कर ले जाते देखकर पूंछा गया तो उसने बताया कि गाय पालूंगा। ग्रामीणों ने आगे  बताया कि मैनुद्दीन ने अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र में गोकशी के काम  में सक्रिय है। जो छुट्टा जानवरों को गोकशी कर बेंचता है। पुलिस ने गोकशी अधिनियम के तहत गोकशी करने वाले तीन दोषियों को पकड़ कर जाँच शुरू कर दी है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.