May 8, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

भारत में नए COVID-19 केसों में 4.3 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 2,706 मामले

1 min read

भारत में 4.3 फीसदी कमी के साथ पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,706 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस अवधि के दौरान 25 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है. जिसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 524,611 हो गया है. इस समय एक्टिव केसों की संख्या 17,698 है. देश में अब तक कुल 43,155,749 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 42,613,440 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 2,28,823 वैक्सीन लगाई गई हैं. आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अब तक टीके की कुल 1,93,31,57,352 खुराक लगाई जा चुकी हैं.

वहीं दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 357 नए मामले आए और संक्रमण दर 1.83 प्रतिशत रही, जबकि संक्रमण के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई. शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए आंकड़ों के अनुसार, यह लगातार तीसरा दिन है, जब कोरोना वायरस के कारण किसी की मौत नहीं हुई है. संक्रवहीं दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 357 नए मामले आए और संक्रमण दर 1.83 प्रतिशत रही, जबकि संक्रमण के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई. शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए आंकड़ों के अनुसार, यह लगातार तीसरा दिन है, जब कोरोना वायरस के कारण किसी की मौत नहीं हुई है. संक्रमण के नए मामलों से राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19,06,311 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 26,208 है.मण के नए मामलों से राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19,06,311 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 26,208 है.

विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा कि एक दिन पहले दिल्ली में कोविड-19 के लिए 19,478 नमूनों की जांच की गयी. दिल्ली में शनिवार को 2.02 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 445 मामले आए थेय दिल्ली में इस साल 13 जनवरी को महामारी की तीसरी लहर के दौरान एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 28,867 मामले आए थे. दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के लिए 9,595 बिस्तर हैं तथा 82 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं.

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.