December 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

Xiaomi 14 Ultra vs Samsung Galaxy S24 Ultra: कौन सा प्रीमियम फोन स्पेक्स के मामले में दमदार, जानिए

1 min read

शाओमी ने अपनी प्रीमियम सीरीज के तहत Xiaomi 14 Ultra को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। फोन ब्लैक और व्हाइट कलर में पेश किया गया है। ऐसे में यूजर्स के बीच कन्फ्यूजन शुरू हो गया है। हम यहां इस लेटेस्ट फोन का Galaxy S24 Ultra के साथ कंपेरिजन करने वाले हैं।

Xiaomi 14 Ultra के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: इस फोन में 6.73 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर: परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8 Gen 3 (4nm) चिपसेट दिया गया है। इसे Adreno 750 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।

रैम/स्टोरेज: फोन 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है।

रियर कैमरा:

  • 50MP वाइड, LYT-900, f/1.6, 1/1.31-inch, 23mm, OIS
  • 50MP अल्ट्रावाइड, f/2.2, 14mm, 115-degree FoV
  • 50MP 3.2x टेलीफोटो, f/2.0, 75mm, OIS
  • 50MP 5x पेरीस्कोप, f/2.5, 120mm, OIS

फ्रंट कैमरा: सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

बैटरी: फोन को पावर देने के लिए 90w वॉयर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। जबकि 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी फोन में मिलता है।

कनेक्टिविटी: फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, ग्लोबल 5G बैंड्स, एनएफसी और डुअल बैंड जीपीएस की सुविधा दी गई है।

Samsung Galaxy S24 Ultra के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.8 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रे और 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर: इसमें भी Snapdragon 8 Gen 3 (4nm) चिपसेट दिया गया है। इसे Adreno 750 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।

रैम/स्टोरेज: 12GB+256GB, 12GB+512GB, 12GB+1TB

कैमरा:

  • 200MP वाइड, ISOCELL HP2, f/1.7, 1/1.3-inch, 24mm, OIS
  • 12MP अल्ट्रावाइड, f/2.2, 13mm, 120-degree FoV
  • 10MP 3x टेलीफोटो, f/2.4, 67mm, OIS
  • 50MP 5x पेरीस्कोप, f/3.4, 111mm, OIS

फ्रंट कैमरा: 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

कनेक्टिविटी: वाई-वाई 7, ब्लूटूथ 5.3, ग्लोबल 5जी बैंड, एनएफसी, डुअल बैंड जीपीएस मिलता है।

कलर्स: टाइटेनियम ब्लैक,टाइटेनिय ग्रे, Titanium Violet और टाइटेनियम येलो में इसे खरीदा जा सकता है।

Xiaomi 14 Ultra vs Samsung Galaxy S24 Ultra प्राइस

Galaxy S24 Ultra की प्राइस 1,29,999 लाख रुपये से शुरू होती है। इसका टॉप वेरिएंट 1,59,999 रुपये में लिया जा सकता है। Xiaomi 14 Ultra की कीमत 99,999 रुपये है। यह फोन भारत में एक ही वेरिएंट में लॉन्च हुआ है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.