जाने Airtel दे रहा है 20GB फ्री डाटा ..जानिए कैसे करे उसे यूज़ ?
1 min readप्रीपेड यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में Airtel Thanks ऐप इंस्टॉल करना होगा। जिसके जरिए यूजर्स इन Airtel Wi-Fi जोन्स को एक्सेस कर सकेंगे। यूजर्स को ऐप के साथ 20GB फ्री Wi-Fi डाटा भी ऑफर किया जायेगा! किसी Airtel Wi-Fi जोन के पास होंगे, आपको Wi-Fi नेटवर्स लिस्ट में Airtel Wi-Fi का नाम दिखेगा। Airtel Wi-Fi में कनेक्ट होने के बाद आपको Airtel Thanks या My Airtel ऐप इंस्टॉल करना होगा। वहां आपको “My Wi-Fi” का विकल्प दिखाई देगा।
Airtel पब्लिक प्लेस पर Wi-Fi हॉट स्पॉट के जरिए इंटरनेट मुहैया करवा रही है। इसके लिए यूजर्स को प्रीपेड Wi-Fi पैक्स ऑफर किए जए रहे हैं। अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि प्रीपेड यूजर्स इस Wi-Fi हॉट-स्पॉट की सुविधा का लाभ कैसे ले सकेंगे और उन्हें कितना डाटा ऑफर किया जाएगा?
आप अपने Airtel नंबर को दर्ज करेंगे तो आपके पास उस नंबर पर एक OTP आएगा। OTP दर्ज करते ही आप Airtel Wi-Fi हॉट-स्पॉट के जरिए इंटरनेट एक्सेस कर सकेंगे। वहां, आप दिए गए फ्री 20GB डाटा का इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी जल्द ही VoWifi सर्विस चालू करने की तैयारी में है। जल्द ही इस सर्विस को कमर्शियली लॉन्च किया जा सकता है, ताकि यूजर्स को कॉल ड्रॉप की समस्या का सामना न करना पड़े।