भूल भुलैया २ बनी भुतिया मूवी, बालीवुड एक्टर अनीसा पटेल खुलसा का हुआ खुलासा .
1 min readबॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भूलैया 2’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म की घोषणा से लेकर फैंस इसे लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। अब कार्तिक-कियारा के बाद इस फिल्म में एक और बेहतरीन स्टार की एंट्री हो गई है। इस बात की जानकारी कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से दी है। कार्तिक के पोस्ट के अनुसार,‘भूल भूलैया 2’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस तबू की एंट्री हुई है। इस फिल्म में वह अहम रोल में नजर आने वाली हैं।
तब्बू सलमान खान की फिल्म भारत और अजय देवगन की दे दे प्यार दे में नजर आई थीं। इससे पहले वह आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन में दिखाई दी थीं। यहां उनके रोल की काफी सराहना हुई थी।
फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल शुरू हो चुका है। भूल भुलैया 2 का दूसरा शेड्यूल अगले साल की शुरुआत के साथ शुरू होने वाला है। ये शेड्यूल पूरे तीन महीने का होगा। इस फिल्म को जुलाई 31 तक रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा और तब्बू के अलावा कई और सपोर्टिंग रोल भी नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म के पिछले भाग में अक्षय कुुमार, विद्या बालन और शायनी आहूजा ने मुख्य किरदार निभाया था।
‘शमशेरा’ से रणबीर कपूर का लुक हुआ लीक, बॉडी बनाने पर दे रहे हैं ध्यान