April 23, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

आंध्र प्रदेश बस किराए को लेकर विरोध प्रदर्शन किया .

1 min read

आंध्र प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों बस किराया बढ़ाने का फैसला लिया। सड़क परिवहन मंत्री पेर्नी नानी ने बताया कि पल्ले वेलुगु और सिटी सर्विस बस का किराया हर किलोमीटर 10 पैसे और अन्य सर्विस पर 20 पैसे बढ़ाने का सरकार ने फैसला लिया है!

विपक्षी पार्टियां बसों में किराए में की गई इस वृद्धि का विरोध कर रही हैं। उनका कहना है कि किराया एक बार में लगभग डबल कर दिया गया है। इससे आम लोगों पर काफी बोझ पड़ेगा। सरकार का ये फैसला लोकहित में नहीं है, इसे वापस लिया जाना चाहिए।

तेलूगु देशम पार्टी के महासचिव नारा लोकेश ने आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (APSRTC) द्वारा बस किराया वृद्धि के विरोध स्‍वरूप मंगलगिरि से सचिवालय तक एक बस में सफर किया।

बताया कि 6735 करोड़ रुपये आरटीसी का बकाया है। आरटीसी की हर साल 1200 करोड़ का नुकसान आ रहा है। साल 2017-19 में पीआरसी बढ़ोत्तरी किये जाने के कारण आरटीसी पर भार पड़ा है। साल 2015 से लीटर पर बढ़ाया गया 20 रुपये का भार आरटीसी पर पड़ रहा है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.