December 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

पबजी की लत के कारण हो गई मौत युवक की,गेम खेलते खेलते पिया पानी की जगह केमिकल.

1 min read

ट्रेन में बैठते ही सौरभ ने ईयरफोन लगाकर मोबाइल पर पबजी गेम खेलना शुरू कर दिया। मुरैना के पास सौरभ को प्यास लगी तो उसने पबजी खेलते-खेलते बिना देखे बैग में हाथ डालकर बोतल निकाल ली। 

वह संतोष शर्मा के साथ स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से मंगलवार को ग्वालियर से आगरा के लिए रवाना हुआ था। संतोष के मुताबिक, वह चांदी आभूषणों पर पॉलिश का काम करता है। इस वजह से उसके बैग में चांदी में पॉलिश में इस्तेमाल होने वाला केमिकल था।

युवक अपने दोस्त के साथ स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से आगरा जा रहा था। पबजी खेलने के दौरान उसे प्यास लगी तो उसने अपने दोस्त के बैग में रखी केमिकल की बोतल को पानी की बोतल समझकर उठा लिया। 

 समय पर इलाज नहीं मिलने की वजह से युवक की मौत हो गई। यह हादसा स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान घटी। जीआरपी ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।  

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.