राम मंदिर पर बोले PM मोदी, शांति से हल किया अयोध्या मुद्दा
1 min readझारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज धनबाद पहुंचे हैं। वह जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।प्रधानमंत्री का यह झारखंड में चौथा चुनावी दौरा है। इससे पहले उन्होंने 9 दिसंबर को बोकारो और बरही का चुनावी सभा को संबोधित किया था।
कांग्रेस ने अतीत में अल्पसंख्यक शरणार्थियों को सताने के लिए राहत का वादा किया था लेकिन उनके लिए कभी कुछ नहीं किया। जिस हालत में वे पाकिस्तान में रह रहे थे, उसी तरह का इलाज कांग्रेस की सरकारों ने उन्हें दिया था: PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमने वादा किया था कि हम शांति से लंबे समय से चली आ रही अयोध्या मुद्दे को हल करेंगे जिसे कांग्रेस जानबूझकर रोक रही थी। अब जैसा कि आप देख सकते हैं, भव्य राम मंदिर निर्माण का मार्ग खुला है।
राम जन्मभूमि को लेकर जो विवाद सदियों से चल रहा था, कांग्रेस ने जानबूझ कर उसको उलझाया: पीएम मोदी
बीजेपी ने आपसे ये कहा था कि देश में एक ही संविधान लागू करेंगे, जम्मू-कश्मीर में भी भारतीय कानून लागू करेंगे: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने धनबाद में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देशभर में लोगों को भाजपा पर भरोसा है क्योंकि भाजपा अपने वादों पर खरी उतरती है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि भाजपा ने सिर्फ 6 महीने में दिखाया है कि संकल्प कितना भी बड़ा हो, कितना भी मुश्किल हो, उसे हम पूरा करने में मेहनत लगाते हैं।