VARANASI: 22 वर्षीय छात्रा की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने होटल मालिक को गिरफ्तार किया है
1 min readवाराणसी: स्थित सिगरा स्टेडियम के ठीक सामने स्थित अशोका होटल में सोमवार की सुबह 22 वर्षीय छात्रा श्वेता सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने होटल मालिक अमित को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि अमित की श्वेता से दोस्ती थी। अमित के कारण ही वह होटल में आती जाती थी। जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई है।
मंडुवाडीह की रहने वाली श्वेता काशी विद्यापीठ की छात्रा थी। फिलहाल घटना के कारणों के बारे में पता नहीं चल सका है। सीओ चेतगंज अंकिता सिंह ने बताया कि घटना की सूचना हमें कंट्रोल रूम से साढ़े पांच बजे मिली थी कि होटल अशोका में गोली चली है।
यहां पहुंचे तो छात्रा को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। मौके से होटल मालिक को हिरासत में लिया गया है।
loading...