RAJDHANI LUCKNOW: में मां ने चार माह के बच्चे को चौथी मंजिल से नीचे फेंका
1 min readराजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक मां ने चार महीने के बच्चे को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर की चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद महिला ने बच्चे के गायब होने की झूठी कहानी गढ़ डाली। हालांकि उसका झूठ ज्यादा देर चला नहीं। ट्रामा सेंटर के सीसीटीवी से सच का खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
23 अप्रैल को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जन्मे बच्चे का खराब लीवर और पीलिया भी हो गया था। बीआरडी के रेफर होने पर 26 मई को केजीएमयू भर्ती कराया था।
मंगलवार सुबह बीमारी से तंग आकर उसकी मां ने ट्रॉमा सेंटर की चौथी मंजिल से अपने चार माह के बच्चे को नीचे फेंक दिया। इसके बाद बच्चे के गायब होने की झूठी कहानी गढ़ी। इसी बीच बच्चे का शव बरामद कर लिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रामा सेंटर के सीसी फुटेज की जांच की। जिसकी मदद से मां का खौफनाक चेहरा सामने आया।