चेहरे को नयी चमक देने के लिए लगाए ये फेस पैक.
1 min readअगर आपको सुंदर और गोरी त्वचा चाहिये तो अभी से ही चंदन फेस पैक लगाना शुरु कर दें. अगर आप समझ नहीं पा रही हैं कि चंदन पाउडर को कौन कौन सी सामग्रियों के साथ मिला कर फेस पैक बनाएं तो, नीचे आपकी मदद के लिये ऐसे फेस पैक दिये हुए हैं जो आसानी से घर में बनाए जा सकते हैं और आपको त्वाचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिला सकते हैं
बादाम पाउडर और दूध एक कटोरे में बादाम पाउडर को चंदन पाउडर और हल्के से दूध के साथ मिलाइये. इसे चेहरे पर लगा कर सुखा लें और फिर पानी से धो लें.
लेवेंडर का तेल अपनी थकान भरी त्वचा को रिलैक्स बनाने और डार्क स्पाट को हटाने के लिये आप लेवेंडर के तेल और चंदन पाउडर को मिला कर पेस्ट बनाइये. इससे स्किन भी टाइट होती है.
दूध अगर आपकी त्वचा पिंपल होने कि वजह से लाल पड़ चुकी है और उसमें जलन होती है तो, फिर चंदन और दूध मिला कर पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाइये. इससे आपको काफी राहत मिलेगी.
टमाटर टमाटर काट कर उसका पल्प निकालिये और उसमें मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर मिलाइये. इस पैक को लगाने से चेहरे की रंगत में निखार आता है.