देश के लिए मर मिटने का जज्बा उत्तराखंडियों की रगों में दौड़ता: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
1 min readडीएम ने कहा कि युद्ध की सफलता का श्रेय अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को जाता है। उन्होंने दुश्मनों को धूल चटा दी। पूरे देश को वीर सैनिकों की शहादत पर गर्व है। इस दौरा शहीदों के परिजनों को समानित्त किया गया।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान राजपुर रोड विधायक खजान दास, महापौर सुनील उनियाल गामा व सचिव सैनिक कल्याण राधा रतूडी ने भी शहीदों को नमन किया।
1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। ऑपरेशन ट्राइडेंट के तहत कराची बंदरगाह पर एक ही रात में पाकिस्तान के तीन जलपोतों को नेस्तनाबूत कर समुद्र में डुबो दिया था।
देश की अखंडता व एकता के लिये जब-जब जरूरत पड़ी प्रदेश के वीर अग्रणी भूमिका में रहे। सीएम ने सैनिक कल्याण के लिये किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते कहा कि सैन्य परिवारों के लिये जितना किया जाए कम है।